गोपालगंज में सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा के तहत निकाली गयी बाइक रैली, किया गया जागरूक
गोपालगंज में हेलमेट मैन की टीम ने सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा के तहत सोमवार को बाइक रैली निकाली। यह रैली शहर के मारवाड़ी मोहल्ला से शुरू हुई। मारवाड़ी मोहल्ला से निकली बाइक रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को जागरूक करने के बाद मांझा, बरौली, सिधवलिया होते हुए महम्मदपुर के डुमरिया पहुंची। जहां लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में शामिल लोगों ने हेलमेट पहनने के फायदे और न पहने जाने के स्थिति में होने वाले खतरों के बारे में समझाया।
बाइक रैली का नेतृत्व कर रहे हेलमेटमैन शाहिद इमाम ने बताया कि हेलमेट नहीं होने की स्थिति हर रोज लोगों की जान जा रही है। सुरक्षित सफर को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।
मौके पर रवि भूषण जयसवाल, मृगेन्द्र, मदनलाल, सर्वेश दुबे, साजिद समेत दर्जनों बाइक सवार युवा थे।