गोपालगंज में शादी समारोह में शामिल होने आए 12 वर्षीय बच्चे की तलाब में डूबने से हुई मौत
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र स्थिति थावे मंदिर में सिवान से आए बरात में एक बच्चा खेलते खेलते मंदिर परिसर में स्थिति तलब में जा डूबा. परिजनों ने तुरंत बच्चे को तलाब से निकाल थावे पी० एच० सी० में भर्ती करवाया गया जहाँ बच्चे की मौत हो गयी.
बताया जाता है की सिवान जिला के रामापली गाँव से गोपालगंज के थावे मंदिर स्थिति मैरिज हॉल में एक बरात आई थी. उस बरात में नंदकिशोर मांझी अपने 12 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के साथ मौजूद थे. इधर शादी में सभी लोग रस्मो रिवाज़ों में व्यस्त थे. इसी बिच बिट्टू मैरिज हॉल से बहार निकल कर खेलने लगा. खेलते खेलते मंदिर परिसर में स्थिति तालाब तक जा पंहुचा और खेलने के क्रम में उस तालाब में जा गिरा. इधर जब लोगों ने कुछ समय तक बिट्टू को नही देखा तो खोजबीन करना शुरू कर दिया. उसके बाद कुछ लोगो के द्वारा सूचना मिली कि बिट्टू को तालाब के तरफ जाते देखा गया है. जब तालाब के तरफ जाया गया तो देखा कि बिट्टू तालाब में डूब गया है. डूबने के वजह से उसकी हालत गम्भीर हो गई है. उसको आनन फानन में थावे पी० एच० सी० में लाया गया. जहाँ डॉक्टर के उपस्थित नही रहने के वजह से इलाज वक़्त पर नहीं हो पाया. जब डॉक्टर आए तब इलाज शुरू हुआ और उसी दौरान बिट्टू की मौत हो गयी. घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्ज़े में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.