गोपालगंज: पॉलिथीन पर बैन लगने के बाद हेलमेट मैन की टीम ने शहर में लोगों को किया जागरूक
गोपालगंज: पॉलिथीन पर बैन लगने के बाद आज गांधी जयंती के मौके पर हेलमेट मैन शाहिद इमाम की टीम ने शहर में लोगों को जागरूक किया। साथ ही पॉलिथीन लेकर बाजार करने निकले लोगों के बीच कपड़ा थैला वितरण किया।
हेलमेटमैन शाहिद शाहिद इमाम ने बताया कि शहर में सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी। प्रभातफेरी के दौरान मेन रोड, पुरानी चौक, आम्बेडकर चौक, जंगलिया चौक होकर लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। दोपहर बाद शहर के बड़ी बाजार में पॉलीथिन में सब्जी खरीद कर ले जानेवाले लोगों को कपड़ा का झोला देकर पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए अपील किया गया। इस तरह ग़ांधी जयंती के अवसर पर देर शाम तक कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।
मौके पर शाहिद इमाम, सद्दाम हुसैन, मृगेंद्र मोदनवाल, आशीष झा, सतीश कुमार के समेत टीम के कई सदस्य शामिल थे।