गोपालगंज: रेलवे पुलिस ने कबाड़ी की दुकान पर की छापेमारी, भारी मात्रा में चोरी का समान बरामद
गोपालगंज: गुप्त सूचना के आधार पर थावे रेलवे पुलिस ने एक कबाड़ी की दुकान से रेलवे का लोहा बरामद किया है। जिसके बाद कबाड़ी वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थावे रेलवे पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी डॉ. अभिषेक और सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल छपरा अमित गुंजन के कुशल दिशा निर्देश में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट थावे के उप निरीक्षक अबु फरहान गफ़्फ़ार के साथ कई स्टाफ द्वारा महम्मदपुर-मशरख रोड पर माधोपुर स्थित मनोज साहनी के कबाड़ की दुकान पर छापेमारी कि गई। जिसमें भारी मात्रा में चोरी की रेलवे संपत्ति 16 अदद MG स्लाइड चेयर प्लेट, 01 अदद BG स्लाइड चेयर प्लेट, 01 अदद मोटर पॉइंट प्लेट, 02 पेअर क्लैंप विथ नट बोल्ट और 03 अदद पेंडोल क्लिप की बरामदगी की गई। जिसके बाद कबाड़ दुकान के मालिक मनोज साहनी पुत्र स्व. रक्षा साहनी ग्राम माधोपुर पोस्ट टेकनिवास थाना महम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार उम्र 40 वर्ष को चोरी की रेल संपत्ति खरीदने और रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। उक्त कबाड़ संचालक/मालिक के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट थावे पर सुसंगत धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़े गए हैं सामान की कीमत लगभग 20000 ₹ बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह चलते फिरते ठेला वालों से सस्ते दामों में रेलवे का लोहा खरीद लिया करता है।