गोपालगंज में भाजपा के पूर्व विधायक का ऑर्केस्ट्रा में बार बाला के साथ ठुमके लगाने का विडिओ वायरल
गोपालगंज में भाजपा के पूर्व विधायक इंद्रा देव मांझी का एक विडियो खूब वायरल हो रहा है. इस विडियो में भोरे विधान सभा के पूर्व विधायक इंद्र देव मांझी शादी समारोह में आयोजित ऑर्केस्ट्रा में बार बाला के साथ ठुमके लगा रहे है. ठुमके के साथ ही पूर्व विधायक बार बाला पर नोटों की बरसात कर रहे है.
यह विडियो भोरे के किसी शादी समारोह का है. जहा भाजपा नेता अपने हाथो में नोट की गड्डी लेकर बार बाला के साथ ठुमके लगा रहे है. और उसे अपने अंदाज में वे पैसे देने की कोशिश कर रहे है. इस विडियो को भाजपा युवा नेता ने अपने फेसबुक पर शेयर किया था. जिसे महज 24 घंटे में ही करीब 12 हजार लोगो ने देखा और शेयर किया.
इस विडियो के बारे में जब पूर्व विधायक इन्द्रदेव मांझी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की बदनाम करने की साजिश से किसी युवा भाजपा नेता ने ऐसा किया है. उन्होंने कहा की वे किसी भी शादी समारोह में ऐसे डांस और नोटों की बरसात नहीं किया है.