गोपालगंज: डीएवी उच्च विद्यालय बालिका खण्ड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
गोपालगंज शहर के डीएवी उच्च विद्यालय के बालिका खण्ड में विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति गीत, लोकगीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के सचिव जगदीश नारायण आर्य ने किया।
प्रारम्भ में प्रिया कुमारी एन्ड टीम ने गायत्री मन्त्र प्रस्तुत किया। इसके बाद डॉली एंड टीम ने सुबह सबेरे लेके तेरा नाम भक्ति गीत से लोगों को भाव विभोर कर दिया। रोशनी के द्वारा इंडिया वाले नृत्य की प्रस्तुती ने दर्शको को झूम उठे। वहीं प्रिया व टीम की प्रस्तुति श्यामा आन बसो वृन्दाबन में ने भी धमाल मचाया। मनीषा कुमारी ने मां शारदे सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। भारत कुमार ने राखी गीत की प्रस्तुति दी। रितिका कुमारी ने देश रंगीला पर नृत्य की प्रस्तुति दी। रागिनी एन्ड टीम ने धरती सुनहरी अम्बर नीला पर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम शाम तक चला जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। अंत मे विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में भाग लिए छात्राओं को सम्मनित भी किया।
मौके पर शिक्षक विजय कुमार आर्य, शिबू कुमार डे, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू निगम, प्रदीप कुमार, मनकेश्वर कुमार, मदन प्रसाद, मुन्ना कुमार, शिक्षिका रीता कुमारी आर्या, रिया कुमारी, अनुराधा कुमारी, समेत विद्यालय परिवार के अन्य लोग तथा हजारों की संख्या में छात्राएं मौजूद थे। वहीं मंगलवार को कायक्रम में बेहतर प्रस्तुतति करनेवाली छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।