गोपालगंज के बैकुंठपुर में दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहित को मार-पीट कर घर से निकाला
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर मार-पीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही उसके पिता को भी मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिन्हें गंभीर हालत में डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर के दिघवा गांव निवासी प्रमोद शाह की पुत्री अनु कुमारी की शादी मठिया गांव निवासी पप्पु साह से 24 नवम्बर 2019 को पुरे रीती रिवाज़ के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए अनु को प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पूरी ना होने पर बार-बार अनु को प्रताड़ित किया जाता था और उसके साथ मारपीट भी किया जा रहा था। जब इसकी जानकारी अनु के पिता प्रमोद शाह को लगी तो वह ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने बुझाने के लिए अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे। लेकिन दहेज लोभियों ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी। प्रमोद शाह समझा बुझा कर अपने घर लौट आए। इस बीच प्रमोद शाह अपने किसी काम को लेकर दिघवा मोड़ पर गए थे। तभी आरोपियों द्वारा उन पर हमला कर दिया। जिससे प्रमोद साह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें बैकुंठपुर पीएससी लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से डॉक्टर द्वारा स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी इलाज चल रही है।
वहीं इस पुरे मामले में पुलिस ने घायल प्रमोद साह के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।