गोपालगंज: फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहे शिक्षकों पर फिर चला हंटर, चार शिक्षक हुए बर्खास्त
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक में प्रखंड के 4 नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्ति का निर्णय लिया गया। नियोजन इकाई के इस निर्णय से जिला पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, तथा विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा गोपालगंज को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है ।विदित हो कि शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित किए गए शिक्षकों के खिलाफ विजिलेंस की जांच कराई गई थी। इस जांच में कुचायकोट प्रखंड के चार शिक्षक भी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने के दोषी पाए गए थे।
आवश्यक जांच के बाद गोपालगंज जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी के पत्रांक 5503/ सी दिनांक 31- 12 -2021 के आलोक में सोमवार को कुचायकोट प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक प्रखंड प्रमुख बबली सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विभागीय निर्देशों के आलोक में कुचायकोट प्रखंड में कार्यरत चार शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई ।जिन शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई उनमें मध्य विद्यालय करवतही के शिक्षक दिनेश प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर माधो कि शिक्षिका अंशु कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेम मटिहानिया की शिक्षिका बसंती कुमारी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखदेव पट्टी की शिक्षिका किरण कुमारी शामिल है।