गोपालगंज: पंचदेवरी में 133 दिव्यांगों को दिये गये 13 लाख 45 हजार रूपये की सहायक उपकरण
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइस्कूल परिसर में मंगलवार को शिविर आयोजित कर दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया। शिविर का उद्घाटन सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, हथुआ एसडीएम राकेश कुमार व प्रमुख प्रभाकर राय ने किया। इस दौरान सांसद द्वारा दिव्यांगों को प्रोत्साहित भी किया गया।
सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय केन्द्र सरकार के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में इस सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया है। सूबे की नीतीश सरकार विकास के प्रति कृतसंकल्पित है। इस योजना अंतर्गत जिले के सभी दिव्यांगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। वहीं,एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि सांसद के अथक प्रयास से यह योजना पूरे बिहार में पहली बार गोपालगंज से शुरू हुई है। इसके अंतर्गत दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ट्राइसाइकिल, फोल्डिंग व्हील चेयर, सीपी चेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, एमएसआइडी किट, रोलेटर,श्रवण यंत्र, एलइडी किट, सेलफोन, कृत्रिम अंग व कैलिपर्स आदि उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। शिविर में कृत्रिम उपकरण मिलते ही दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
मौके पर सीओ आदित्य शंकर,जेएसएस विशाल सिंह, बीएओ राजकुमार, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र मधेशिया, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया अशोक गुप्ता, जगदंबा राम, सूर्यनाथ ओझा, अमिरुद्दीन अंसारी, आदित्य यादव, सुजीत कुमार, विरेश यादव, विकाश कुमार, अनूप मिश्र, रंजन कुमार, रामप्रवेश राम, पंकज कुमार आदि लोग मौजूद थे।