गोपालगंज: जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण
गोपालगंज: जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी, बरौली विधायक राम प्रवेश राय, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, जिला वन पदाधिकारी पंकज कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक रंजन के द्वारा समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया गया। लगाये गये सभी पौधे फलदार वृक्षों के पौधे थे। इस अवसर पर पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय कर्मी भी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि जिले में 215000 पौधों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों ,विद्यालयों आदि के संम्पर्क मार्गों पर लगाया जाना है।