गोपालगंज: पैक्स उपचुनाव प्रक्रिया की बदली तिथि, अब 6 अगस्त को होगा मतदान, 18 जुलाई से नामांकन
गोपालगंज: राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स उपचुनाव को लेकर जारी अधिसूचना में संशोधन किया है। पूर्व में राज्य निर्वाचन प्रधिकार ने एक अगस्त को मतदान व मतगणना की तिथि निर्धारित की थी। लेकिन, अब प्राधिकार ने छह अगस्त को मतदान व मतगणना कराने का निर्देश दिया है। जबकि अन्य कार्यक्रम पहले की जारी अधिसूचना के मुताबिक ही होगा। प्राधिकार के मुताबिक 18 जुलाई से 22 जुलाई तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 21 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके बाद नामजदगी का पर्चा दाखिल किए प्रत्याशी 24 जुलाई तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। व उपुचनाव वाले क्षेत्र के किसी भी हिस्से में 10 जुलाई के बाद यदि कन्टेन्मेट जोन घोषित होता है तो जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर संबंधित क्षेत्र में उपचुनाव तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगा।
कोरोना वायरस को लेकर प्रधिकार ने दिए कई निर्देश : कोरोना वायरस का प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ है। प्राधिकार ने इसको लेकर निर्देश दिया है कि निर्वाचन पदाधिकारी मतदान व मतगणना केन्द्र पर कोरोना संक्रमण से संबंधित राज्य सरकार से जारी किए गए निरोधात्मक उपायों एवं मानक प्रकिया को लागू करेंगे। मतदान केंद्र एवं बैलट बॉक्स मतदान के एक दिन सेनेटाइज होंगे। मतदान कर्मियों को मास्क व डिस्पोजेबल ग्लब्स पहन कर मतदान कराएंगे। मतदाता भी मास्क या गमछा से मुंह ढंक कर वोट देने जाएंगे।