गोपालगंज: रोपनी कर अपनी पत्नी के साथ घर लौटने के दौरान तालाब में डूब कर मजदूर की मौत
गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव स्थित चंवर में बुधवार को धान की रोपनी कर अपनी पत्नी के साथ वापस लौटने के क्रम में एक खेतिहर मजदूर तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक 25 वर्षीय अनिल कुमार ठाकुर माड़ीपुर गांव के गौरी शंकर ठाकुर का पुत्र था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी कुंती देवी के साथ गांव के चंवर में सुबह धान की रोपनी करने गया था। इसी बीच तेज बारिश होने लगी। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर वापस लौट रहा था। इस क्रम मेंअनिल रास्ते में एक तालाब में हाथ-पैर धोने के लिए गया। उसकी पत्नी तालाब के किनारे खड़ी थी। हाथ-पैर धोने के लिए तालाब में प्रवेश करने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह तालाब में गहरे पानी मे चला गया। उसको डूबते देख पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया। हल्ला होने सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों उसे तालाब से निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां जानकी देवी दहाड़ मारकर रोने लगी। वहीं अपनी आंखों के सामने पति की मौत का दृश्य देख चुकी पत्नी कुंती देवी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा।