गोपालगंज के चनावे कार मंडल से एक कैदी फ़रार, जेल अधीक्षक ने चार कक्षपालों को किया सस्पेंड
गोपालगंज के थावे थाना स्थित चनावे जेल से एक कैदी फरार हो गया। फरार कैदी विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर का निवासी राहुल कुमार बताया गया है। लूटकांड के मामले में दो माह से जेल में बंद था। घटना मंगलवार की दोपहर की है।
कैदी के फरार होने से जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। वहीं इस मामले में जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने चार कक्षपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में जेलर से जवाब तलब किया गया है। घटना को लेकर डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने जांच करने के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देश पर बुधवार को डीडीसी सज्जन आर समेत कई अधिकारियों की टीम जेल पहुंची। जेल में गहन जांच करने के बाद जेल अधीक्षक, जेलर समेत सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की गयी। वहीं इस मामले को लेकर थावे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
बता दे की चनावे जेल में इसके पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी है। जेल में तैनात चिकित्सक डॉ भूदेव सिंह की जेल में कैदियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना की जांच सीबीआइ को सौंपी गयी थी। जिसमें अबतक मामला लंबित है। इस घटना के बाद जेल बिहार की सुर्खियों में आ गया है। जेल में लगभग हर माह छापेमारी होती है जेल में छापेमारी के दौरान गांजा, चाकू, मोबाइल समेत आदि बरामद हो चुका है।