गोपालगंज में बिजली के पोल की चपेट में आने से एक किसान की मौके पर हुई मौत, माहौल गमगीन
गोपालगंज में बिजली के पोल की चपेट में आने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव का है। मृतक किसान 45 वर्षीय दशरथ राय है।
बताया जाता है कि दशरथ राय बुधवार की सुबह अपनी भैंस को खिलाने के लिए नाद के पास बांधने लगे जा रहे थे। नाद के पास पहुंचने से पूर्व ही भैंस ने रस्सी को जोर से खींच दिया। जिससे किसान दशरथ राय का संतुलन बिगड़ गया। इन्होंने गिरने से बचने के लिए घर के बाजार लगाए गए विद्युत पोल का स्टैक पकड़ लिया। स्टैक में बिजली प्रवाहित होने के कारण किसान करंट की चपेट में आ गए। जिससे इनकी मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने विधुत शक्ति केंद्र बैकुंठपुर में फोन के माध्यम से सूचना देकर तुरंत सप्लाई को बंद कराया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। किसान की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।