गोपालगंज के बरौली में 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध स्थिती में हो गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के रामपुर बघेजी गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। मृतक युवक उक्त गांव का स्वर्गीय ललन भगत का 18 वर्षिय पुत्र राकेश कुमार बताया गया है।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि वह रविवार रात्री में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। वही शनिवार सुबह देर तक जब वह अपने कमरे से नही निकला तो उसकी बहन उसे जगाने गई, तो देखी की वह सोया हुआ है। जगाने की कोशिश की लेकिन वह नही जगा। उसके बाद अन्य परिजन भी आये व ग्रामीण भी इकठा हो गए। वही लोगो ने देखा कि उसकी मौत हो गई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना मिलते ही वहां पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मौत के बाद युवक के घर मे कोहराम मच गया। वही पुलिस का कहा कि संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा की उसकी मौत कैसे हुई है। हांलाकि ग्रामीणों में इस बात की चर्चा थी कि युवक की मौत जहर खाने से हुई है। लोगों ने कहा कि युवक के मुह से गाज निकला हुआ था। सहित अन्य कई तरह की चर्चा भी हो रही थी। हांलाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसकी मौत के कारण का पता चल पायेगी।