गोपालगंज

गोपालगंज: खाने में नहीं आया स्वाद तो सास-ननद ने बहू के चेहरे पर फेंका खौलता हुआ पानी, चेहरा झुलसा

गोपालगंज में सास-बहू और ननद के झगड़े में मानवता को शमर्सार करने की वाली घटना सामने आई है। यहां ननद और सास ने मिलकर पहले अपनी बहू की जमकर पिटाई की और फिर उबलते गर्म पानी को बहू के चेहरे पर डाल कर मारने की कोशिश की। दिल-दहला देनेवाली ये घटना नगर थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी की है। जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

महिला इरशाद अहमद की पत्नी मासूमा खातुन का आरोप है कि उसके पति विदेश में रहते हैं। एक बच्चे के साथ फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अपनी ससुराल में रहती है। जहां आये दिन महिला की सास और ननद उसके साथ मारपीट करते हैं। रविवार को ससुराल में सास और नगद ने खाने में स्वाद नहीं आने का आरोप लगाकर पिटाई कर दी। महिला के ससुर जब पहुंचे तो उन्होंने भी बहू को पीट दिया। इसके बाद सास और ननद ने गैस चूल्हा पर उलब रहा पानी महिला के चेहरे पर फेंक दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गये। लोगों को देख सास और नदद ने खुद से महिला को चेहरा जलाने का आरोप लगाते हुए निकाल दिया। इसके बाद महिला किसी तरह से भाग कर सदर अस्पताल में पहुंची, जहां ईमरजेंसी वार्ड में महिला का ईलाज चल रहा है।

वहीं इस मामले में नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि महिला से लिखित शिकायत मांगी गयी है। महिला शिकायत देती है तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!