गोपालगंज: अज्ञात महिला की सिरकटी लाश नग्न अवस्था में मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस
गोपालगंज में महिला की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर छरकी बांध के पास मुसमात टोला की है। महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। महिला की गला रेतकर हत्या करने के बाद उसके शव को अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गाव स्थित मुसमात राय के टोला के समीप छरकी बांध के पास कुछ महिला घास काटने गई थी। तभी उसकी नजर एक नग्न अवस्था में पड़ी एक महिला का शव देखकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। महिला के शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जादोपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। महिला के शव के पास लॉन्ग कपूर और सिंदूर के अलावे शराब की बोतलें पड़ी हुई मिली है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल महिला का शिनाख्त नहीं हो सका है।
वहीं सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि महिला की किसी दूसरे जगह हत्या कर सुनसान इलाके में लाकर फेंक दिया गया है। पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए छानबीन कर रही है। वहीं इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।