गोपालगंज

गोपालगंज की बेटी का भटनी में ट्रेन से कट कर हुई मौत, लड़की के परिजनों ने मौत पर जताया संदेह

गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाने के मुसेहरी गांव की एक बेटी की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है। मृतिका अनिता देवी है जो मुसेहरी गांव के स्व आमला यादव की सबसे छोटी लडकी है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार अनिता गुरूवार की रात्रि अपने ससुराल से बाहर निकलीं।काफी खोज बीन के बाद भी नही मिली। शुक्रवार को सुबह लगभग 8 बजे भटनी जी आर पी पुलिस को एक कटी शव पुर्वी ढाला के गेट नम्बर 10 के पास पड़ी मिली। तहकीकात कर जी आर पी पुलिस ने मृतिका अनिता देवी के ससुराल पक्ष को खबर दे दिया लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके वालो को शुक्रवार के दिन के एक बजे के बाद इस घटना की खबर दिये।सूचना पाकर मायके में चचेरा भाई , चाची सहित आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर देखा कि अनिता के सर के उपर से ट्रेन गुजर गयी है जिससे गर्दन नही कटी है। उपरी सर का हिस्सा केवल कटा है। मायके से गये चचेरा भाई ,चाची गांव के लोगों ने जो देखा तो बताया कि देखने से कुछ संदेश प्रतीत होता है। वैसे परिजनों ने बताया कि जी आर पी पुलिस वाले भी घटना के बारे में संदेह व्यक्त किया है। जी आर पी का कहना है कि पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।

गौरतलब हो कि 31 मई 2017 को म्रितिका अनिता की शादी भटनी थाना के परसौनी गांव के कालीचरण यादव के लड़के विरेन्द्र यादव के साथ हुयी थी। 3 जून को लड़की की विदाई हुयी थी। विदाई के समय वर पक्ष ने सोने का चैन और मोटरसाइकिल के लिये झङप भी किया था। सोने का चेन और मोटरसाइकिल तो दहेज मे दिया गया था किन्तु ब्रान्ड में कुछ अन्तर था। लड़की के ससुराल जाने के कुछ माह बाद ही उसका पति गुजरात चला गया। वहाँ किसी शहर में प्राइवेट नौकरी करता है।

समाचार प्रेषण तक मायके वालों ने भटनी थाने में कोई आवेदन नही दिया है। मृतिका की बड़ी बहन की प्रतिक्षा में चाचा व चाची है। चूंकि मृतिका को अपना कोई सगा भाई नही है तथा माँ-बाप मर चुके है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!