गोपालगंज

गोपालगंज में लायंस क्लब के 18वें वार्षिकोत्सव में सदस्यों ने लिया समाज की सेवा करने का संकल्प

गोपालगंज शहर के जादोपुर रोड स्थित शंभू मैरेज हॉल में गुरुवार की रात लायंस क्लब गोपालगंज का 18वां वार्षिकोत्सव सह इंस्टोलेशन सेरोमनी धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रीक 322ई के जिला पाल लायन डॉ एसके पांडेय, उप जिला पाल प्रथम लायन डॉ अमिताभ चौधरी, उप जिला पाल द्वितीय लायन संजय अवस्थी, पूर्व जिला पाल लायन प्रसून्न जयसवाल, जीएमटी लायन मनोज संकल्प, आरसी लायन एसजेडए रिजवी व जेडसी लायन केके गुप्ता शामिल हुए. इन अधिकारियों ने गोपालगंज क्लब के नये सत्र 2018-19 का इंस्टोलशन कराया, नये अध्यक्ष लायन शशि बी गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों को उनके कार्यों व दायित्वों की जानकारी दी. साथ हीं सभी अधिकारियों को कार्यभार भी सौंपा गया. इसके साथ हीं नये अध्यक्ष लायन शशि बी गुप्ता के नेतृत्व में सत्र की विधिवत‍् शुरूआत हुई.

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिस्ट्रीक 322ई के जिला पाल डॉ एसके पांडेय ने क्लब के सदस्यों को समाज की सेवा करने व संगठन को मजबूत करने के कई टिप्स दिये. उन्होंने मुख्य रूप से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, गरीब बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने, जरूरतमंद गरीबों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने व स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की अपील सदस्यों से की. क्लब के सदस्यों ने भी उक्त विषयों पर भरपूर प्रयास करने का संकल्प लिया.

इंस्टोलेशन कार्यक्रम में तीन लोग गोपालगंज लायंस क्लब के सदस्य बने. इनमें सिद्धार्थ कुमार अमित, डॉ शशि रंजन व तुषार पंकज को क्लब के सदस्य के रूप पर शपथ दिलायी गयी. इन नये सदस्यों ने क्लब की गतिविधियों में हमेशा सहयोग करने का संकल्प भी लिया.

मौके पर जगदीश नारायण आर्य, लायंस क्लब गोपालगंज के लायन संजीव कुमार पिंकी, हेमंत कुमार पाठक, परमात्मा सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ जीएम झा, डॉ शमीम परवेज, डॉ एके पांडेय, डॉ ओपी तिवारी, कुमार हर्षवर्द्धन, संजय कुमार तिवारी, अब्दुस सलाम, त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, योगेन्द्र प्रसाद विजय कुमार आर्य, एनके पंकज, रवि जयसवाल,प्रदीप केडिया, डॉ आशीष तिवारी, रजनीश कुमार दुबे, रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, राजीव सिंह, राजन कुमार पांडेय, राजीव कुमार, विकेश कुमार, सुशांत सिन्हा, सुरेश प्रसाद, रेखा गुप्ता व कुंज बिहारी सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!