गोपालगंज में फिर मिले कोरोना के दो नए मरीज, पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर हो गयी 41
गोपालगंज में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले है। जिसमे 1 सिधवलिया और 1 पंचदेवरी प्रखंड में मिला है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 115 हो गयी जिसमे पूर्व में 74 निगेटिव हो कर डिस्चार्ज हो चुके है वहीं अब 41 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस है।
आज जिले में कुल 2 नए मामले सामने आये है। ये दोनों ही मरीज़ महाराष्ट्रा के रहने वाले है। जिन लोगो का सैंपल बाहर भेजा गया था। ये मरीज़ 30 मई को बाहर से अपने गृह जिले में आये थे जिन्हें क्वारंटाइन सेण्टर में रखा गया है। इन लोगों का सैंपल 31 मई को लिया गया था वहीं इन सभी लोगों का पोसिटिव रिजल्ट 1 जून को आया था। गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा जिन-जिन इलाको से मरीजो में कोरोना के पॉजिटिव केस मिले है।
बताया जाता है की एक पॉजिटिव मरीज पंचदेवरी प्रखंड के पथोहवन का निवासी बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 38 वर्ष है, जो महाराष्ट्र से 30 मई को अपने घर पहुंचने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था। जबकि दूसरा मरीज सिधवलिया प्रखंड के जोगिराहां गाँव का निवासी बताया जा रहा है। ये महाराष्ट्र से 31 मई को अपने घर पहुंचने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर रह रहा था।
बता दे की गोपालगंज में कोरोना के नए मरीजो के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण मजदूरो के बाहर से आने का सिलसिला है। यहाँ महाराष्ट्र, गुजरात से ज्यादा मजदुर वापस आ रहे है। इसके अलावा दिल्ली, नोयडा, महाराष्ट्रा के पूना, जयपुर से ज्यादा मरीज आ रहे है।