गोपालगंज में विभिन्न विभागों के अभियंताओं ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर सीएम को लिखा पत्र
गोपालगंज में विभिन्न विभागों के अभियंताओं ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर जहां बैठक की। वहीं इस बैठक के दौरान अभियंताओं ने बिहार सरकार से केंद्रीय वेतनमान सहित 14 सूत्री मांगो को पूरा करने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा बिहार प्रदेश अभियंता संघ ने बिहार के कई जिलों में अभियंताओं पर हो रहे मुकदमे और अन्य मांगों को लेकर नीतीश कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा था। जिसको लेकर उन्होंने मीडिया के माध्यम से बिहार सरकार को चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।
बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के महासचिव डॉ सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में 4 योजनाओं का काम अभियंताओं के जिम्मे है। जिसे बिहार के अभियंता अपनी पूरी सजगता और इमानदारी से सरकार की योजनाओं को पूरा कर रहे हैं। बावजूद इसके बिहार सरकार द्वारा उनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के महासचिव ने कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात करने का समय मांगा है। अभी तक उन्हें मिलने का समय नही मिला है। अगर उनकी मांगे बिहार सरकार के द्वारा पूरा नही किया जाता है तो बिहार के अभियंता अपनी कई सूत्री मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि इंजीनियर की मेहनत की तुलना किसी अन्य सेवा से जुड़े लोगों से नहीं की जा सकती। एक डाक्टर की किसी असावधानी से एक मरीज की जान जा सकती है। लेकिन अगर एक इंजीनियर से कोई भूल होती है तो उससे सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है।