गोपालगंज में कृषि कानून को लेकर बंद और चक्का जाम का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला
गोपालगंज में कृषि कानून को लेकर बंद और चक्का जाम का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। किसानों के आंदोलन को लेकर आज शनिवार को जन अधिकार पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एनएच-27 को कई घण्टे तक जाम कर दिया।
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता गोपालगंज शहर के जादोपुर चौक के पास एनएच-27 को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन किसानों के नाम पर जन अधिकार पार्टी द्वारा प्रदर्शन के दौरान दर्जनों किसानों की बैलगाड़ी एनएच-27 पर कई घण्टे तक भूखे प्यासे खड़े रहे।
जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों के द्वारा पूरे देश मे आंदोलन किया जा रहा है। यह आंदोलन पूरे देश में पिछले 77 दिनों से जारी है। लेकिन केंद्र सरकार उन किसानों की सुध लेने के लिए तैयार नहीं है। कृषि कानून के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने भी चक्का जाम करने को लेकर एनएच-27 को जाम किया है और किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।