गोपालगंज

गोपालगंज: नाबलिंग के गुमशुदगी के मामलों को पुलिस देगी सर्वोच्च प्राथमिकता, पुलिस ने ली शपथ

गोपालगंज: नाबलिंग के गुमशुदगी के शिकारों को अब गुमशुदा नहीं रहने दिया जाएगा। उसकी बरामदगी को हरसंभव जतन, प्रयत्न किया जाएगा। इस बात की शपथ व प्रतिज्ञा किसी और ने नहीं अपितु खुद कटेया पुलिस ने ली है।

शनिवार को कटेया थाना परिसर में खास इसी पहलू को लेकर आहूत शपथ कार्यक्रम में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष छोटन कुमार की अगुवाई में कटेया पुलिस के तमाम पदाधिकारियों से लेकर जवानों तक इस बावत कड़ी शपथ लेते दिखे। सभी पुलिस कर्मियों ने सत्यनिष्ठा से शपथ ली कि वे नाबालिग एवं अन्य के गुमशुदगी के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं गंभीरता से लेते हुए पूरी मानवीय संवेदनशीलता एवं अपनी पूर्ण क्षमता के साथ,उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए अथक परिश्रम कर गुमशुदा की सकुशल वरामदगी हेतु हरसंभव प्रयास करेगी।

मौके पर थानाध्यक्ष छोटन कुमार के अलावा एसआई जितेन्द्र कुमार,आलोक गुप्ता,संजय दास, अमरनाथ तिग्गा,बिश्वेशर शर्मा आदि समेत लगभग सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!