गोपालगंज: कोरोना पर रोक के लिए डीएम ने संभाली कमान, सड़कों पर उतरकर चलाया जांच अभियान
गोपालगंज में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है। यहाँ कोरोना के लगभग 600 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने लोगो से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। इसके साथ डीएम और एसपी लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए खुद सडको पर उतरे और लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में एक दुकान को सील करा दिया। जबकि बिना मास्क के घूम रहे कई लोगो का चालान काटा गया और उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया।
डीएम अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी, सदर एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल, डीटीओ सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान कल और और आज सडको पर उतरे और लोगो को लॉक डाउन के दौरान घरो से बाहर नहीं निकलने की हिदायत देते हुए कई लोगो का चालान काटा।
डीएम अरशद अजीज ने बताया की गोपालगंज में कोरोना संक्रमन का मामला लगातार बढ़ रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पहले से ही पुरे शहर में टोटल लॉक डाउन लगा दिया था। लेकिन राज्य सरकार ने भी लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। इसको सख्ती से पालन कराने के लिए मुहीम चलाया जा रहा है। डीएम ने कहा यहाँ लोगो में जागरूकता है। लोग बेवजह सडको पर नहीं निकल रहे है। जो निकल भी रहे है वे मास्क का प्रयोग कर रहे है। लेकिन कुछ लोगो ने लॉक डाउन का उल्लंघन किया था। उनकी दुकान को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। इसके साथ ही कई लोगो का चालान काटा गया है। जिसमे पत्रकार और पुलिस के अधिकारी भी शामिल है।
जिला प्रशासन के द्वारा यह मुहीम शहर के बंजारी चौक, जादोपुर चौक, हजियापुर चौक, मौनिया चौक, घोष चौक और अम्बेडकर चौक पर चलाया गया।