गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कटेया प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी शनिवार को अचानक कटेया प्रखंड कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने अपने दौरे के दौरान पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की एवं कई निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, नजारत एवं नगर कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान संचिका संधारण पर विशेष बल दिया।
डीएम ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग की संचिका सही ढंग से संधारित होनी चाहिए। जो भी आवेदक किसी भी तरह की समस्या का आवेदन लेकर आता है, उसका निदान होना चाहिए। साथ ही उसको प्राप्ति रसीद भी मिलनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड परिसर के स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।
वही कटेया नगर में जाम की समस्या पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही जाम की समस्या से निजात पाने का उपाय किया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रखंड के सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपना अपना परिचय पत्र लगा कर रहे। जिससे प्रखंड में आने वाले लोगों को कोई समस्या न हो। उन्होंने प्रखंड परिसर के बाहरी दीवाल के निर्माण के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
वही जिला पदाधिकारी की गाड़ी को प्रखंड परिसर में आते देख आम लोगों का हुजूम प्रखंड कार्यालय परिसर में जमा हो गया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह, थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र, जिला परिषद उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, नगर अध्यक्ष राजेश कुमार राय, प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक धर्मपाल ओझा,आशुतोष सिंह, सरवन यादव व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।