गोपालगंज

गोपालगंज के सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर पुलिस अभिरक्षा में भेजी गयी कोविड-19 की वैक्सीन

गोपालगंज में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जायेगी। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं । टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर पदाधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया है। वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा कर आवश्यक तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। ताकि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद किसी प्रकार की कमी नहीं रहे और लोगों का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया जा सके। जिले में प्रथम चरण में 11,450 डोज वैक्सीन प्राप्त हुआ है। जिला भंडारण से सभी चयनित सत्र स्थलों पर वैक्सीन एवं आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है। पुलिस की अभिरक्षा में वैक्सीन का परिवहन किया गया। प्रखंड स्तर पर बने कोल्ड चेन रूम में वैक्सीन रखी जायेगी।

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया की सभी टीकाकरण स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में एनफ्लासिक्स तथा स्वास्थ्य संस्थानों पर एईएफआई किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कोविड-19 के टीकाकरण के पश्चात होने वाले किसी प्रकार के एईएफआई घटना की प्रविष्टि को-विन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया की  वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीन लेने वाले हर व्यक्ति की वैक्सीनेशन सेंटर पर ही 30 मिनट तक निगरानी की जाएगी। इस दौरान उनके स्वास्थ्य से संबंधित हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत आवश्यक पहल की जा सके और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जिससे लोग पूरी उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें रे। डीएम ने बताया 100 लाभार्थियों की संख्या पर एक दल का गठन होगा। प्रत्येक सत्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण दल के सदस्यों की पहचान के लिए अनिवार्य रूप से पहचान पत्र लगाना आवश्यक है। टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की सूची सत्र स्थलों पर कोविन पोर्टल के माध्यम से तैयार कर ली गयी है। डीएम ने बताया टीकाकरण को ले लाभुक को फोटो पहचान पत्र जरूरी होगा। सत्र स्थल पर कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड पहचान पत्र का मिलान करने पर ही संबंधित व्यक्ति को टीकाकृत किया जायेगा। ऐसा नहीं होने पर कोई एक पहचान पत्र आवश्यक होगा। इसमें थोड़ा विलंब हो सकती है। लिहाजा लोगों को रजिस्टर्ड पहचान पत्र ही लाने की सलाह दी गयी है। ताकि समय से टीकाकरण हो जाय।

इन जगहों पर होगा टीकाकरण:

  1. सदर अस्पताल, गोपालगंज
  2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैकुंठपुर
  3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुचायकोट
  4. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचदेवरी
  5. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिधवलिया
  6. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, थावे
  7. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फुलवरिया
  8. सुमन हॉस्पिटल, गोपालगंज (निजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!