गोपालगंज: बारिश से बैकुंठपुर प्रखंड में चारो तरफ पानी ही पानी, थाना परिसर हुआ झील में तब्दील
गोपालगंज: लगातार हो रहे बारिश से बैकुंठपुर में चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश के पानी से बैकुंठपुर प्रखंड परिसर में जहां जल जमाव की समस्या उतपन्न हो गई है। वहीं बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय से मार्केट एवं रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क की हालत बदतर हो गई है। इस सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। आये दिन इस सड़क से होकर बाइक से यात्रा करने वाले लोग गिड़ते पड़ते रहते हैं।
वहीं थाना परिसर झील में तब्दील हो गया। थाना परिसर में करीब दो फीट पानी लगा हुआ है। विभिन्न कार्यों को लेकर थाना पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गश्ती में निकलने या थाना परिसर से बाहर निकलने में पुलिसकर्मियों को भी काफी कठिनाई हो रही है। किसी तरह पैंट मोड़कर खाली पांव ही पुलिस कर्मी थाना परिसर से बाहर निकल कर अपने दायित्वों की पूर्ति कर रहे हैं। थाना परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले झंडा तोलन को लेकर भी समस्या उतपन्न हो गई है। थाना परिसर से सटे रेलवे के जमीन में पूर्वी ढाला से पश्चिमी ढाला तक गड्ढा है। इस गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है। ब्लॉक रोड तथा डांक बंगला रोड में पानी के निकासी के लिए बनाए गए पुलिया को लोग अतिक्रमण कर बंद कर दिए हैं। इस वजह से पानी के निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है। इन दोनों सड़कों के बीच का जगह पानी से लबालब है। थाना परिसर से पूर्वी ढाला के तरफ जाने वाले सड़क के उत्तर साइड में भी लोग अपना मकान बना लिए हैं। इन घरों से निकलने के लिए बने रास्ते भी पानी के बहाव को रोक रहे हैं।
पानी के निकासी के लिए शनिवार को सुबह से ही अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार एवं थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मशक्कत करते रहे। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने सरकारी जमीन में अतिक्रमण करने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई। पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा। पदाधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों को अविलम्ब सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया। अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजीव सुमन से फोन पर बात कर जलजमाव से निजात के दिशा में पहल करने का आग्रह किया। अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त नहीं करने पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।