गोपालगंज: कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को पैडी ट्रान्सप्लान्टर का कार्यप्रणाली का दिया गया प्रशिक्षण
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र सिपाया द्वारा अमवा विजयपुर गांव में किसानों को पैडी ट्रान्सप्लान्टर का कार्यप्रणाली और रखरखाव विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक इंजीनियर नवीन कुमार ने पैडी ट्रान्सप्लान्टर के विभिन्न घटक के बारे में बताया।
उन्होंने धान लगाने के बाद पैडी ट्रान्सप्लान्टर के रख रखाव के बारे में बताया। प्रशिक्षण में मौजूद फार्म मैनेजर रविकांत कुमार ने किसानों को धान में लगे खरपतवार के प्रबंधन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि धान रोपाई के 15-25 दिन के बीच खर- पतवार प्रबंधन के लिये नोमनी गोल्ड 100 मिलीलीटर और साथ मे 80 ग्राम साथी मिलाकर 120 लीटर पानी मे डाल एक एकड़ खेत के लिए प्रयोग करें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कमरूल होडा, इमामुल होडा सहित 25 की संख्या में किसान उपस्थित थे।