गोपालगंज के बैकुंठपुर में संदिग्ध परिस्थिति में 11 वर्षीय स्कूली छात्रा की हुई मौत
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक स्कूली छात्रा की मौत मंगलवार को हो गई. मृतका रामायण राय की ग्यारह वर्षीया बेटी रानी कुमारी थी.
घटना के संबंध में बताया गया कि सुबह में अचानक सो कर उठने के बाद रानी अचेत होकर गिर पड़ी. जिसे लेकर आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर पहुंचे. पी एच सी में इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई. किशोरी के नाक से झाग निकलते देखकर डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि रात में किसी विषैले सांप के काटने से उसकी मौत हुई होगी. वैसे किशोरी के शरीर पर किसी प्रकार का कोई भी जख्म के निशान नहीं थे. पी एच सी प्रभारी डॉ संजय कुमार पासवान ने बताया की छात्रा के चेहरे काले पड़ गए थे. जिससे प्रतीत हो रहा था कि किसी विशैले सांप ने डस लिया होगा और नींद में रानी को पता नहीं चल पाया होगा. विष अधिक चढ़ने के कारण उसकी मौत हो गई होगी. वैसे अस्पताल से मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. रानी कुमारी अपग्रेड मिडिल स्कूल उसरी खण्ड टोला में पांचवीं कक्षा की छात्रा थी.