गोपालगंज: इंदिरा आवास के 12 लाभुकों पर वारंट जारी, प्रखंड कार्यालय ने अंचल कार्यालय को सौंपा थी सूची
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 12 इंदिरा आवास लाभुकों के ऊपर वारंट जारी किया गया है। अंचल कार्यालय से जारी वारंट में बताया गया है कि यह सभी लाभुक इंदिरा आवास योजना की पहली किस्त की राशि लेकर निर्माण कार्य नहीं कराए हैं।
इन लाभुकों की सूची पंचदेवरी प्रखंड कार्यालय ने अंचल कार्यालय को सौंपा था। जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है उनमें मझवलिया पंचायत की रीता देवी, सेमरिया पंचायत की हफिजन बेगम, मुरता देवी, खालगांव पंचायत की शाहजहां खातून, मुन्नी देवी, कोईसा खुर्द पंचायत की बादल सरकार, विद्यावती देवी, भगवानपुर पंचायत की गौरी देवी, श्रीमती देवी, मगहिया पंचायत की रीता देवी, जवाहर चौधरी और सिकटिया पंचायत की गीता देवी शामिल है। इन लाभुकों ने पहली किस्त की राशि लेकर काम नहीं कराया है। इन सभी 12 लाभुकों को प्रखंड कार्यालय से पिला नोटिस और लाल नोटिस देने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की गई है। इस संबंध में सी यू आदित्य शंकर ने बताया कि ये सभी लाभूक आवास योजना की प्रथम किस्त लेकर गृह निर्माण कार्य नहीं कराए हैं। जिसको लेकर नोटिस जारी करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया है। अगर एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य प्रगति नहीं हुई तो कटेया थाने को गिरफ्तारी के लिए लिखा जाएगा।