गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी नेपी एच सी सिधवलिया का औचक निरीक्षण किया
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने आज मंगलवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थय केंद्र सिधवलिया का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मिथिलेश तिवारी ने प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के गंदगी को देख काभी भड़क उठे. उन्होने प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में मौजूद रोस्टर पंजी, रोगी पंजी, चिकित्सक उपस्थिति पंजी की माँग करते हुए डा. मनौवर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. तदोपरान्त, उन्होने पी एच सी के बने नए भवन का भी निरीक्षण किया. भवन निर्माण मे बरती गई अनियमितता एवं गुणवता की कमी को देख कर भी विधायक मिथिलेश तिवारी मौजूद अधिकारियो पर भड़क उठे. नऐ भवन के हर कक्ष की दीवारों मे अभी से ही दरारे पड़ी थी, छत का प्लास्तर नही हुआ था, जहाँ पानी जमा हुआ था. शौचालय पूरी तरह से नष्ट हो चूका था. हर कक्ष मे गंदगी फैली थी.
निरिक्षण के बाद उन्होने फोन कर गोपालगंज जिला पदाधिकारी राहुल कुमार को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र सिधवलिया के हालातो से अवगत करवाया एवं साथ ही साथ उच्च स्तरीय जांच करने की माँग भी की. मौके पर गणेश सिंह, विजय सिंह, श्यामनन्दन सिंह यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.