“बिन पुस्तक परीक्षा कैसी” को लेकर छात्र-छात्रा करेंगे प्रखंड अस्तर पर धारणा प्रददर्शन
गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड के लोगो ने जब रेवतिथ के हकाम मे तरुन विकाश मंच कार्यलय मे लोगो जब बिहार के शिक्षा का हालत बताने लगे तो बहुत ही बच्चो का भविष्य खराब दीखाई दे रही थी। जहाँ एक तरफ़ बिहार सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की ढोल पीट रही हैं, वही दूसरी तरफ जो छात्र छात्राए देश के भविष्य है जो राष्ट्र के निर्माता हैं, जो देश के कर्णधार है, उनके पठन पाठन के लिए 6 माह बीत गए अर्धवार्षिक परीक्षा होने लगे लेकिन अभी तक सिर्फ पढ़ता बिहार और बढ़ता बिहार का ढोल ही पीटा जा रहा है जमीनी स्तर पर कोई बात नही है।
“बिन पुस्तक परीक्षा कैसी” को लेकर छात्रो ने बुधवार को प्रखंड अस्तर पर धारणा देने की ठानी है की छात्र और छात्रा बिना किताब की कैसी पढाई कर पायेगी। इतने गंभीर मुद्दे पे बैकुण्ठपुर, गोपालगंज सहित पूरे बिहार के जन प्रिये, लोकप्रिय, (अपना मने) समाजसेवी जनप्रतिनिधियों की चुपी हमे असहनीय पीड़ा दे रही है। इस गंभीर समस्या पर तरुण विकास मंच चुप नही रहेगा। दिनांक 11 -10-2017 रोज बुधवार को बैकुण्ठपुर प्रखंड मुख्यालय पर छात्र , अभिभावक सहित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ एवम सभी छात्र नेताओ के छात्रों के इस मांग को औऱ छात्रों पर हो रहे इस अत्याचार को ले आवाज बुलंद करेंगे।
तरुण विकास मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया मौके पर सौरभ दुबे ,बिकु सिंह, प्रिंस सिंह , कारण सिंह , विक्की कुमार ,राम कुमार मांझी , टाइगर राजपूत , मनिष कौशिक ,अभय कुमार पांडेय , अनुज मिश्रा, विकास सिंह राजपूत, सहित तमाम इंक़लाबी नवजवान साथी उपस्थित थे।