गोपालगंज

गोपालगंज: यूरिया की मांग बढ़ते ही कालाबाजारी शुरू, बाजार में 320 से 450 रुपये तक बिक रही यूरिया

गोपालगंज: पंचदेवरी में मंगलवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बाद यूरिया की डिमांड बढ़ गई है। डिमांड बढ़ते ही कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। यूरिया प्रति बोरी 320 से 450 रुपए में बेची जा रही है। प्रखंड प्रशासन की कार्रवाई भी बेअसर दिख रही है।

कृषि विभाग द्वारा गठित टीम भी कालाबाजारी रोकने में विफल रही है। इधर पंचदेवरी में लगातार खाद दुकानों की जांच की जा रही है। लेकिन प्रखंड प्रशासन की जांच का भी खाद दुकानदारों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। जिस कारण किसानों की परेशानियां बढ़ने लगी है। मंगलवार की शाम बारिश होते ही यूरिया की डिमांड बढ़ने लगी है। लेकिन खुदरा विक्रेताओं द्वारा इसे दबा कर रखा गया है। इससे किसानों को जरूरत के अनुरूप खाद नहीं मिल रहा है। प्रखंड के निमुईया गांव के किसान कृष्णा सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हरेक दुकानों पर स्टॉक में खाद है। लेकिन, जो बड़े कृषक हैं, उन्हें यूरिया उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। छोटे किसानों को अधिक दामों पर यूरिया की बिक्री की जा रही है। बड़े किसानों से विक्रेताओं द्वारा खाद नहीं होने का बहाना बनाया जाता है। किसानों ने बताया कि प्रखंड के हरेक क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। लेकिन, पंचदेवरी, विजयीपुर प्रखंड क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही कालाबाजारी की जा रही है। इस बार धान की रोपनी में विलंब हुई है। यदि समय पर यूरिया का छिड़काव नहीं किया गया तो धान के उत्पादन पर असर पड़ेगा। इस कारण किसान रोपनी के बाद यूरिया के लिए दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन जरूरत के अनुसार खाद नहीं मिली है।

वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यूरिया की खेप पहुंची है। जब जरूरत के अनुसार खाद है तो किसानों को क्यों नहीं मिल रही है। जिला कृषि पदाधिकारी भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि खाद कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। किसानों की शिकायत पर दुकानों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। कृषि विभाग की टीम को अलर्ट किया गया है। दुकानों की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!