गोपालगंज: जादोपुर हत्या मामले में अपने रिश्तेदार के घर रसौती में छिपा एक युवक हुआ गिरफ्तार
,गोपालगंज के जादोपुर थाने की पुलिस ने हत्या मामले में कटेया थाना क्षेत्र के रसौती में उसके रिश्तेदार के घर से गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के अवधनगर में रुपए के लेनदेन के विवाद में हुए मारपीट में घायल अलाउदीन मियां का इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजन के फर्द बयान पर जादोपुर थाने की पुलिस ने असलम मियां का मोबाइल लोकेशन चेक किया तो कटेया थाना क्षेत्र के रसौती बताया। जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम कटेया थाने पहुंची।साथ ही कटेया पुलिस के सहयोग से असलम मियां को गुरुवार की देर रात रसौती से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद जादोपुर थाने की पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई।