गोपालगंज जिला परिवहन विभाग में डीएम ने किया औचक निरिक्षण, एक दलाल कार्यालय परिसर से रंगेहाथ गिरफ्तार
गोपालगंज जिला परिवहन विभाग इन दिनों जहा दलालों का अड्डा बना हुआ है. जिसकी वजह से यहाँ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए लोगो को दलाली के तौर पर भारी कीमत चुकानी पड़ती है. वही इसकी सुचना पर डीएम ने आज बुधवार को डीटीओ कार्यालय का औचक निरिक्षण किया और मौके से एक दलाल को कार्यालय परिसर से रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जिसके पास से करीब 21 लर्निंग लाइसेंस, कई अहम् दस्तावेज और 18 हजार रूपये नगद बरामद किया गया है. गिरफ्तार दलाल का नाम अजय सिंह है. वह नगर थाना के चैनपट्टी गांव का रहने वाला है.
बताया जाता है की यहाँ कई ऐसे दलाल है. जो कार्यालय परिसर में घूमते रहते है. और यहाँ ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर जिला परिवहन कार्यालय से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज बनवाने के लिए उनसे मोटी रकम की मांग की जाती है. जब लोगो के द्वारा पैसे की डिमांड पूरी नहीं जाती है. तब उनके काम को पेंडिंग में डाल दिया जाता है. इसमें परिवहन विभाग के पदाधिकारियो से लेकर कर्मिओ की कमीशन फिक्स रहता है. जानकारी के मुताबिक डीएम अरशद अजीज को मोबाइल फोन पर सुचना दी गयी थी की यहाँ दलालों का जमवाडा लगा हुआ है. इसी सुचना पर वे खुद यहाँ पहुचकर मामले की जाँच की और कार्यालय परिसर से एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
सदर एसडीएम के मुताबिक डीएम को गुप्त रूप से सुचना मिली थी. इसी सुचना के बाद उन्होंने यहाँ औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया था. जिसका नाम अजय सिंह है. वह नगर थाना के चैनपट्टी गाँव का रहने वाला है. उसकी जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से 21 व्यक्तिओ का लर्निंग लाइसेंस, आधार कार्ड और अन्य डाक्यूमेंट्स जब्त किया गया है. इसके साथ ही उसके पास से 18 हजार 180 रूपये भी जब्त किये है. जिसे गिरफ्तार कर नगर थाना पुलिस को सौप दिया गया है.
बहरहाल इस मामले नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा आगे की कारवाई की जाएगी.