गोपालगंज

गोपालगंज सदर अस्पताल में स्कूली बच्चो ने मरीजों को बांटी फल, मिठाईयां एवं गुलाब के फूल

अपनों के साथ तो सभी खुशिया मनाते है लेकिन बहूत कम ऐसे लोग होते है जो गैरो के साथ खुशिया मनाए. ऐसा ही एक अनूठा पहल देखने को आज गोपालगंज सदर अस्पताल में मिला. जहाँ थावे स्थिति स्टार शाइन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने आज स्वतंत्रता दिवस पर एक नया मिसाल कायम किया है. आज इन बच्चो ने अपने स्कूल में झंडा तोलन करने के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल पहुँच मरिजनो के बिच मिठाईयां एवं फल का वितरण किया साथ ही साथ सभी मरीजों को बच्चो ने एक गुलाब का फुल दिया और जल्द ठीक होने की दुआ भी की.

स्टार शाइन इंटरनेशनल स्कूल ले प्रिंसीपल ने बताया की बच्चो को आज़ादी का असली मतलब समझ में आए इसी लिए हमने आज का ये खास दिन चुना है मिठाईयां एवं फल वितरण करने के लिए. उन्होंने आगे कहा की हमारा प्रयास है की सभी बच्चे इंसानियत की सही परिभाषा को समझे. साथ ही साथ जो मरीज़ अस्पताल में बीमारी के अवस्था में है उन्हें भी अहसास हो की उनके साथ भी मासूम बच्चो की दुआ है.

मौके पर स्कूल के डायरेक्टर मो० सुहैल, प्रिंसीपल मुकर्रम अली, नासिर, कैश हैदर, दीपिका पाण्डेय, गजाला परवीन, खुशबु मिश्रा, श्यामा सिंह, मोनिका श्रीवास्तव, सोना समेत सैकड़ो की संख्या में स्चूली छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!