गोपालगंज: थावे बीडीओ ने सरकारी आदेश के तहत इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत में योजनाओं की जांच
गोपालगंज के थावे प्रखण्ड के इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत में सरकारी आदेश के तहत बीडीओ ने विभिन्न योजनाओं की जांच की।
जांच के बाद बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत के वार्ड 10 में नलजल योजना तकनीकी खराबी के कारण बन्द पाई गई। जिसके कारण वार्ड के लोगो को नलजल की आपूर्ति नही हो पा रही थी। उन्होंने बताया कि क्रियान्वयन समिति और वार्ड सदस्य को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द तकनीकी खराबी को दूर कराने को कहा गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड 10 में चल रहे आंगनबाड़ी में बच्चों की संख्या कम पाई गई। कुल 32 में से 16 बच्चे उपस्थित पाए गए। सेविका से बच्चो की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच में एक आवास अधूरा पाया गया। जिसे दस दिनों के अंदर छत कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही मनरेगा द्वारा हो रहे खाड़ की सफाई के साथ ही मुख्यमंत्री सड़क योजना का भी जांच किया। पैक्स के साथ ही पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की।