गोपालगंज: 23 सालों से चला आ रहा है भाई-बहन का अनूठा प्रेम, क्यूम को राखी बांधने चेन्नई से आई पुष्पा
गोपालगंज: हिंदू बहन और मुस्लिम भाई का यह प्रेम गंगा जमुना तहजीब का पाठ पढ़ाता दिखता है। भाई बहनों का यह अटूट प्रेम करीब 23 वर्षों से चला आ रहा है। इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर जब बहन पुष्पा उर्फ गुड्डी अपने भाई मोहम्मद कयूम को राखी बांधने पहुंची तो भाई बहनों के बीच का प्रेम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
दरअसल पुष्पा उर्फ गुड्डू मीरगंज शहर की रहने वाली हैं। जिसके पति नौसेना में काम करते हैं। वही मोहम्मद कयूम मीरगंज से सटे राजापुर गांव के निवासी हैं। वे पंचायत सचिव का काम करते हैं। मोहम्मद कयूम ने बताया कि 1995 से पुष्पा मुझे राखी बांधते आई हैं और सच पूछिए तो मुझे हर साल इसका इंतजार रहता है। भले ही मैं उसका सगा भाई नहीं पर दिल से उसे अपना बहन मानता हूं। यही कारण है शायद वह भारत के किसी कोने में हो रक्षाबंधन को जरूर मुझे याद करती है। वही इस संबंध में पुष्पा उर्फ गुड्डी ने बताया कि पति के नेवी में काम करने के कारण उसे प्रायः दूरदराज के क्षेत्रों में रहना मजबूरी है बावजूद इसके रक्षाबंधन को कभी मिस नहीं करती है। दोनों ने बताया कि विद्यार्थी काल के समय से दोनों के बीच भाई बहन का रिश्ता कब इतना गाढ़ा हो गया, मालूम ही नहीं चला। रक्षाबंधन के दिन भाई प्रेम के साक्षी नगर के कई लोग बने। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्वाला कुमार ने कहा कि इसे और को प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं नगर उपाध्यक्ष धनंजय यादव का कहना था कि यह परंपरा स्वागत करने योग्य है और इस पर हम सभी को गर्व है।