गोपालगंज के उचकागांव में आरोपित एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध सीएस ने की कार्रवाई
गोपालगंज के उचकागाव प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे एक ही जगह पर वर्षो से पदस्थापित एएनएम शोभा कुमारी और बीएचडब्लु सुनील सिंह के विरुद्ध सीएस मद्देश्वर प्रसाद शर्मा ने कार्रवाई करते हुए इस अस्पताल से दूसरे अस्पताल मे स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया है. दोनो कर्मियो के विरुद्ध अवैध वसूली और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए पिछले आठ जून को जमकर प्रदर्शन किया था. अवैध वसूली और मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने दोनो कर्मियो को इस अस्पताल से स्थानांतरण की मांग पर अडे हुए थे.
दोनो कर्मियो के विरुद्ध पूर्व मे भी कई बार ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया जा चुका था. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएस मद्देश्वर प्रसाद शर्मा ने पंद्रह जून को जारी किए गए आदेश के पत्रांक 1298 से एएनएम शोभा कुमारी को थावे पीएचसी और पत्रांक 1300 से बीएचडब्लु सुनील सिंह को कुचायकोट अस्पताल मे स्थानांतरण करने का आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान सीएस ने दोनो कर्मियो को 26 जून तक अपना प्रभार अस्पताल प्रबंधन को सौपने का आदेश जारी किया है. इस के बाद दोनो कर्मियो को अस्पताल से स्वतः ही विरचित माना जाएगा.