गोपालगंज के थावे में साइकिल से कोचिंग करने जा रही छात्रा का शादी के नियत से हुआ अपहरण
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के गजाधर टोला गांव निवासी उषा देवी की पुत्री का साइकिल द्वारा कोचिंग जाने के क्रम में गवन्दरी और थावे तिनमुहानि के पास बोलेरो सवार पाँच लोगों ने शादी के नियत से अपरहण कर लिया.
घटना के बाद उषा देवी ने थाने पहुँच 5 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. छात्रा की माँ का कहना है की हरपुर गांव के धर्मेंद्र पटेल सहित अन्य लोग बेलोरो से आकर जबरदस्ती मेरे पुत्री को गाड़ी में बैठाकर गवन्दरी के तरफ भाग गए। छात्रा की माँ ने आरोप लगाया हैं कि मेरे पुत्री का अपहरण शादी करने के नियत से और बेचने के लिए किया गया है छात्रा की माँ ने हरपुर निवासी धर्मेंद्र पटेल, देव् पूजन, तारकेश्वर पटेल और बिजेंद्र पटेल सहित पांच के विरुद नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई हैं.
All is well