गोपालगंज: बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, बेटा ही निकला बाप का कातिल
गोपालगंज के सिधवलिया में 60 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का पुलिस ने सफलता पूर्वक खुलासा कर लिया है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी खुद मृतक का छोटा बेटा है। जिसने हत्याकांड को लेकर सिधवलिया थाना में 9 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयोग किया गया धारदार हथियार खून और कीचड़ से सने कपड़े और हत्यारे का चप्पल भी बरामद कर लिया है। एसपी के मुताबिक हत्या की वजह पिता का अपने ही बहु से अवैध संबंध और जमीन की बिक्री है। जिसको लेकर छोटे बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कर दी थी। घटना सिधवलिया के खजुरिया गांव की है।
एसपी आनन्द कुमार ने बताया कि बीते 22 अगस्त को सिधवलिया के खजुरिया निवासी जयराम साह की सोने के दौरान धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के छोटे बेटे राजीव कुमार ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन जब इस हत्याकांड की बारीकी से डॉग स्क्वायड की टीम से छानबीन की गई तो आरोपी राजीव कुमार घटनास्थल से रहस्यमय तरीके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी फरारी को लेकर जांच शुरू की तो आरोपी को सिवान के जामो बाजार से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी राजीव कुमार का अपने बड़े भाई की पत्नी से अवैध संबंध था। उसी महिला से आरोपी बेटे के पिता का भी अवैध संबंध था। इसी को लेकर उसने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके साथ ही हत्या के आरोपी बेटे का पिता द्वारा पुश्तैनी जमीन की बिक्री भी है। जिसमे उसको शेयर नही मिलने की आशंका थी। जिसको लेकर के ही छोटे बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी।
बहरहाल पुलिस ने आरोपी के बयान पर उसके कीचड़ और खून से सने कपड़े, घटना के समय चप्पल और हत्या में प्रयोग किया गया धारदार हथियार दाब भी बरामद कर लिया है।
एसपी के मुताबिक पूरे मामले का वैज्ञानिक तरीके से सफलता पूर्वक खुलासा किया गया है। इस मामले का स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को सजा दिलाया जाएगा। एसपी ने कहा कि जिन दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उनके भी रिहाई को लेकर पुलिस कोर्ट में आवेदन देगी।