गोपालगंज के पंचदेवरी में सड़क पर जलजमाव को लेकर उग्र हुए ग्रामीण, सीओ को दिया आवेदन
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के सिकटिया सुजान गांव में जाने वाली सड़क पर हो रहे जलजमाव को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सड़क पर पहले तो हंगामा किया उसके बाद मुखिया पति के नेतृत्व में अंचल कार्यालय पहुंचे। जहां सीओ का आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
इस संबंध में बताया जाता है कि सिकटिया सुजान का गांव जाने वाली सड़क पर महीनों से जलजमाव है। जिससे आने जाने में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अगल-बगल के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा दोनों तरफ से मिट्टी भराव कर दिया गया है। जिससे सड़क पर लगभग 200 मीटर जलभराव है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को ग्रामीण हरि साह, रघुनाथ भगत, हिरा भगत, रामाश्रय साह, राजेश गुप्ता, अनील सिंह, राजकुमार गुप्ता, राजेश साह, प्रद्मन कुशवाहा, जयराम भगत, हिरालाल कुशवाहा, मोतिलाल कुशवाहा आदि का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर नारेबाजी करने लगे।
जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते हैं मुखिया पति संतोष साह मौके पर पहुंचे और सभी ग्रामीणों को शांत कराया। मुखिया पति ने सभी ग्रामीणों को पंचदेवरी अंचल कार्यालय ले लेकर आए। जहां सीओ को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।
इस संबंध में सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि सड़क पर जल जमाव को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया है। हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।