गोपालगंज: साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से उड़ाए 80 हजार रूपए, थाने में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज: साइबर अपराधियों के हाथों आए दिन लोग शिकार हो रहे हैं। इसी क्रम में विजयीपुर थाने के कोरेया गांव के छोटेलाल कुमार यादव के खाते से 4 अप्रैल को शाम 5:14 पर 83 हजार 5 सौ 60 रूपए निकल गया। जैसे ही रुपया निकला छोटेलाल भटनी थाना के तिवारी बनकटा के अपने बैंक से संपर्क किया तो बैंक से पता चला कि रूस्तम अली नामक व्यक्ति के खाते में पैसा चला गया है। छोटेलाल साइबर सेल में शिकायत करने पहुंचा तो अधिकारियों ने पहले अपने नजदीकी थाने में प्राथमिकी कराने की बात कही। इस प्रकार छोटेलाल के आवेदन पर विजयीपुर पुलिस ने प्राथमिकी कर छानबीन के लिए साइबर सेल से संपर्क करना प्रारंभ कर दिया है।