गोपालगंज: आभूषण दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारने वाले आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
गोपालगंज पुलिस ने आभूषण दुकान से लूटकांड का खुलासा कर लेने का दावा किया है। वही पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो अपराधी राहुल मल और आशुतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनो अपराधी यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले है। पुलिस ने यह कारवाई यूपी के सीमावर्ती इलाके से किया है। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल और 2 बाइक बरामद किया है।
इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 27 अप्रैल को गोपालपुर थाना अंतर्गत दुबे खरेया बाजार में एक आभूषण दुकान में बाइक सवार 6 अपराधियों के द्वारा लूटपाट की कोशिश की गई थी। आभूषण दुकानदार के द्वारा अपराधियों के लूटपाट के विरोध करने पर अपराधियो ने स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले का उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने घटनास्थल पर निरीक्षण कर सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर और तकनीकी सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों अपराधी यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले हैं। दोनों अपराधियों के पास से हथियार, जिंदा कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है।गिरफ्तार अपराधियों में राहुल देवरिया जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। इसके ऊपर लूट ,डकैती ,अपहरण सहित कई संगीन मामला यूपी में दर्ज है।
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है और बाकी चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही बाकी अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।