गोपालगंज: विधायक के अनुरोध पर डिएम ने दिया निर्देश, सडक का जायजा लेने पहुंचे पदाधिकारी
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के हकाम गांव की नरक में तब्दिल सडक से परेशान ग्रामीणों की मांग को आवश्यक मानते हुए क्षेत्रीय विधायक मिथिलेश तिवारी ने जिला पदाधिकारी अनिमेश परासर को जन समस्या से अवगत कराया। इसे प्रमुखता से लेकर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरबिन्द कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल श्यामपुर-हकाम पथ से शिक्षक ब्रजकिशोर सिंह के घर तक जाने वाली सड़क पर होने वाले जलजमाव की समस्या को देखने के लिए पहुँचा। पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से इस समस्या के उपाय को लेकर विचार विमर्श हुआ। ततपश्चात इस समस्या के निदान की प्रकिया शुक्रवार से शुरु हुई।
मालुम हो कि गुरूवार को इस समस्या को लेकर बैकुंठपुर विधायक द्वारा हकाम गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया। विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक के बाद जिला पदाधिकारी से इस समस्या के निदान को लेकर मिले भी थे। परिणाम स्वरूप आज विभागीय पदाधिकारियों की एक टीम हकाम गांव में सडक का जायजा लेने पहुंची।