गोपालगंज के बैकुंठपुर में लोजपा ने जारी की पंचायत अध्यक्षों की सूची
लोक जनशक्ति पार्टी ने बैकुंठपुर में संगठन विस्तार और मजबूती पर बल देना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिवेदी ने 15 पंचायतों में अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. प्रखंड कार्यकारिणी की हुई बैठक में राजदेव प्रसाद को दिघवा दुबौली दक्षिण , रामसागर पंडित को खैरा आजम , संतोष कुमार को प्यारेपुर , राजु साह को रेवतीथ , रवि कुमार महतो को परसौनी , ज्ञानचंद्र प्रसाद को सिरसा -मानपुर , शिवकुमार तिवारी को बखरी , प्रभुनाथ मिश्रा को बंगरा , सरोज ओझा को दिघवा दुबौली उत्तर , सुरेश राय उसरी , नरेश राम को चमनपुरा , राजेश जायसवाल को चिउंटांहा , जलील मियां को बंधौली -बनौरा , बबलू सिंह को कतालपुर , तथा रितेश मिश्रा को जगदीशपुर का पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जबकि सात पंचायतों में अध्यक्षों की सूची अभी जारी नहीं की गई है.
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिवेदी , जिला महासचिव राजाराम पांडे , उमेश राय , रास बिहारी यादव , मनोज तिवारी , अंगद पासवान , नरेंद्र पटेल , उमेश साह , अक्षय लाल सहनी , दिनेश चौरसिया सहित कई लोग मौजूद थे.