गोपालगंज

गोपालगंज में पोषण सेमिनार का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

गोपालगंज समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आईसीडीएस की ओर से पोषण सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अनिमेष कुमार परशार, सिविल सर्जन डॉ. नंदकिशोर प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिमेष परशार ने कहा कि गोपालगंज को सुपोषित बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के पांच मंत्र तैयार किये गये है। 5 मंत्रों से गोपालगंज को कुपोषण मुक्त किया जायेगा। इसके लिए आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत नौ विभागों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषण पर लगाम लगाने के लिए पोषण सूत्र बताए गए हैं। जिसमें पहले 1000 दिनों का फर्मूला है उसे पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुधार की संभावना है। बच्चों को नियमित टीकारण, गर्भवती महिलाओं की जांच, प्रसव पूर्व व प्रसव के बाद काउंसलिंग, साफ-सफाई आदि कार्यों बेहतर ढंग से करने की आवश्यकता है। इसके लिए समुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने वहां मौजूद सभी पदाधिकारियों-कर्मियों व सेविका-सहायिकाओं को शपथ भी दिलाई । सभी ने शपथ लिया कि- आज मैं भारत के बच्चों, किशोरों व महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ्य व मजबूत करने का वचन देती हूं/देता हूँ। राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत घर घर सही पोषण का संदेश पहुंचाने का काम करूंगी। इन बातों की शपथ दिलाई गई। जिसमें सभी ने अभियान को सफल बनाने की शपथ ली।

आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने सुपोषण के पांच सूत्रों के बारे में बताते हुए कहा कि शिशु जन्म के एक घंटे के भीतर माँ का पीला दूध बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। अगले 6 माह तक केवल माँ का दूध बच्चे को कई गंभीर रोगों से सुरक्षित रखता है। इस दौरान स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की काफी जरूरत होती है। गर्भवती माता, किशोरियाँ एवं बच्चों में अनीमिया की रोकथाम जरूरी है। गर्भवती महिला को 180 दिन तक आयरन की एक लाल गोली जरूर खानी चाहिए। साफ-सफाई एवं स्वच्छ भोजन डायरिया से बचाव करता है।

इस अवसर केयर इंडिया के डीटीएल मुकेश कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य भारत उत्प्रेरक, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!