गोपालगंज: कोरोना का पॉजिटिव मिलने के बाद लुहसी के तीन किमी क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के लुहसी गांव में कोरोना का पॉजिटिव एक व्यक्ति के मिलने के बाद प्रशासन ने गांव के तीन किमी एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसमें लुहसी पंचायत के पूरे एरिया सहित बगल के त्रिलोकपुर पंचायत के जमसड़ी, साथी, झीरवां के झीरवां, पिपराही व साखें खास पंचायत के कपड़हर व गुरूम्हा आदि शामिल है। इस दौरान इस क्षेत्र के अन्तर्गत सभी निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। साथ ही तीन किमी के एरिया के सभी मार्गों को सील कर दिया गया है। इसमें थावे-लाइन बाजार मुख्य मार्ग को अरना बाजार के पास, साखें खास-थावे मार्ग को कपरपुरा गांव के पास,नवादा परसौनी-लुहसी मार्ग को विजयीपुर टोला के समीप, मीरगंज-लुहसी मार्ग में साथी गांव के समीप तथा लाइन बाजार-थावे मुख्य मार्ग में जमसड़ी के समीप मार्ग को सील किया गया है। मार्गों में बांस-बल्ला लगाकर सड़क को पूरी तरह बाधित कर दिया गया है। साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलें।
लुहसी गांव में कोरोना पॉजिटिव शख्स के मिलने के बाद मेडिकल टीम ने उसके पूरे परिवार को कोरोनटाइन कर दिया है। परिवार के कुल 28 सदस्यों को मीरगंज शहर के साहू जैन प्लस टू स्कूल में कोरोनटाइन किया गया है। इसमें परिवार के वृद्ध, बच्चें व महिला व एक चालक शामिल है। वहां पर सभी को रहने व खाने के लिए इंतजाम किया गया है। डीएम के आदेश के बाद इन सभी लोगों को विशेष निगरानी में रखा गया है। परिवार के सभी सदस्यों के कोरोनटाइन कर दिए जाने के बाद पीड़ित के घर में ताला लग गया है। वहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।