गोपालगंज के बरौली में पानी से भरे गड्ढे में पैर फिसल कर डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
गोपालगंज के बरौली थाने के सरेया नरेंद्र गांव में खांड़ के पानी में डूबने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत शनिवार को हो गई। मृतक साहेब मांझी का पुत्र सन्नी कुमार था।
साहेब मांझी ने बताया कि गांव के बाहर सरेह में एक विशाल खांड़ है। जिसका पानी धमई नदी से मिलकर बहता है। सन्नी खांड़ की तरफ गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया। गांव के कुछ लोगों ने उसे पानी में डूबा देखकर शोर मचाया। इसके बाद उसे पानी से बाहर निकाला। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत की सूचना प्रखंड के अधिकारियों को दी गई। शव को बाहर निकाला गया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में ले लिया।
बरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।