गोपालगंज: पूर्व विधायक ने आपदा प्रबंधन के अपर मुख्य सचिव को बाढ़ की स्थिति से कराया अवगत
गोपालगंज जिले के बाढ़ प्रभावित बैकुण्ठपुर, सिधवलिया, बरौली सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के उपरांत जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बैकुण्ठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत से पटना में मिलकर गोपालगंज जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। साथ ही उक्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलवाने का आग्रह किया है।
मंजीत कुमार सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि गण्डक नदी के जलस्तर में अचानक बढोतरी से गोपालगंज जिले के बरौली, सिधवलिया एवं बैकुण्ठपुर सहित कई प्रखण्डो के सैकड़ों गांव प्रभावित है। इन गाँवों में अभी तक कम्युनिटी किचेन सेंटर का संचालन नहीं किया गया है। उन्होंने उक्त सभी गाँव में शीध्र कम्युनिटी किचेन सेंटर चालू करवाने, तटबंधो या उंचे स्थानों पर शरण लेने वालों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाने, पोलीथीन की व्यवस्था करवाने, पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करवाने, बच्चों के लिए दुध की व्यवस्था करवाने, के साथ साथ ईलाज हेतु चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने, एवं दवा की व्यवस्था करवाने एवं सभी बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड टीकाकरण करवाने की मांग आपदा प्रबंधन विभाग से किया है।
वहीं विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बाढ़ पीड़ित सभी परिवारों शीघ्र सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।